बुधवार को गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। आखिरी टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर तीन मैचो की सीरिज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ यह टी-20 के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। वहीं भारत की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी 126 रन की पारी खेल कर एक ही मैच में कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए है।
Shubman Gill ने तोड़ा विराट और रोहित का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के धुआंधार ओपनर शुभमन गिल ने बुधवार 1 फरवरी को भारत और न्यूजींलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में नाबाद 126 रन बनाए। गिल ने अपनी पारी में 200 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बरसाए। उन्होंने 63 बॉल में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। गिल ने पहली 35 बॉल पर अर्धशतक लगाया और अगली 19 बॉल पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ वह टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। बता दें कि 122 रनों के साथ इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था।
बता दें कि शुभमन के अलावा अबतक 6 भारतीय बल्लेबाज ही टी-20 में शतक बना सकें है। जिनमें कोहली, रोहित, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और दीपक हुड्डा के नाम शुमार है।
तीनों फॉर्मेट में दिखाया कमाल
बीते तीन महीनें में शुभमन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भी 3 शतकीय पारी खेली थी जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। वहीं दिसंबर 2022 में गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 102 रन की पारी खेली थी।
शुभमन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन गए है। अनके अलावा भारत की ओर से सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल खेल के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगा चुके है।
Comments (0)