IND vs SL - भारत और श्रीलंका की टीमें आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। 3 मैचों की टी-20 सीरीज में पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम नए साल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। अनुमान लगाए जा रहे है कि, इस मैच में रनों की बारिश होगी। दरअसल, वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है और मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी है।
आपको बता दें कि, वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 7 इंटरनेशनल T-20 मैच खेले गए है, इनमें 14 पारियों में से 12 बार 170+ का बड़ा स्कोर बना है। इनमें से 4 पारियों में तो 200 के पार स्कोर पहुंचा है। इस मैदान में सर्वाधिक स्कोर की बात करे तो 240 रन रहा है।
हार्दिक पांड्या कर रहे है कप्तानी
आपको बता दें कि, टी-20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी टीम के ऑल-राउन्डर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। जिनके लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। वहीं श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका कर रहे हैं। इस सीरीज को जीतकर दोनों ही टीमें साल की अच्छी शुरुआत कर सकती हैं। हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।
भारतीय टीम श्रीलंका टीम पर भारी
दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबलों की बात करें तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। बता दें कि, दोनों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए इसमें से भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंका सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 सीरीज 2022 में श्रीलंका में खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से विजयी हासिल की थी।
भारतीय टीम इस प्रकार
हार्दिक पांड्या (कप्तान),सूर्यकुमार यादव (VC), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
श्रीलंका टीम इस प्रकार
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, महेश तीक्शाना, चारिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो,एशेन बंडारा, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस भानुका राजपक्षे,धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडू फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा ।
ये भी पढ़ें - BCCI: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने शार्टलिस्ट किये 20 खिलाड़ी
Comments (0)