भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी का आखिरी मुकाबला अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक के बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद है। बता दें कि भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रनों से पीछे चल रहा है।
भारत की मजबूत शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की थी। भारत को पहला झटका 74 के स्कोर पर लगा था, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 58 गेंदों में 35 रन बनाकर मैथ्यू कुह्नमन्न की गेंद का शिकार हो गए। रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए गिल के साथ 248 गेंदों में 113 रन की साझेदारी की थी। पुजारा ने 121 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाए थे।
Shubman Gill का शतक
शुभमन गिल ने 194 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा था। शुभमन अब तक अपने करियर में 7 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं वनडे में शुभमन के नाम चार और T20 में 1 शतक है।
विराट कोहली का अर्धशतक
पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शुभ्मन गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी। बता दें कि भारत को 245 रन के स्कोर पर अपना तीसरा झटका लगा। शुभमन गिल 235 गेंदों में 128 रन बना कर आउट हो गए थे।
गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा फिलहाल विराट कोहली के साथ क्रीज पर मौजूद है। विराट कोहली के अर्धशतक के चलते भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं
Comments (0)