IND vs PAK Women : भारतीय महिला टीम ने 2023 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान की शुरुआत की। (IND vs PAK Women) पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले खेलने हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
IND vs PAK Women- भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
भारतीय महिला टीम ने न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार थमा दी। फाकिसतानी बल्लेबाज बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों में नाबाद 68 बनाए और आयशा नसीम ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 43 रनों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 149/4 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।
शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने की शानदार बल्लेबाजी
वहीं 150 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, पावर प्ले के अंतिम ओवर में सादिया इकबाल ने यास्तिक को 17 रन पर आउट कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को
भारत के लिए राधा यादव ने 21 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिला। आपको बता दें कि, भारतीय टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 में कुल 14 मैच खेले गए
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक टी20 में कुल 14 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछले छह टी20 मुकाबले में भारत ने पांच, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने सामने आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें - Earthquake In Sikkim: तुर्किये के बाद अब सिक्किम में आए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता
Comments (0)