भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से शानदार जीत हासिल की। भारत की इस जीत में पूरी टीम का जबरदस्त योगदान रहा। इस इस मैच में डेब्यू करने वाले यशस्वी जयासवाल ने 171 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया। उन्हें इसके लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया है।
रोहित शर्मा बेहद ही खुश दिखाई दिए
वहीं इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही खुश दिखाई दिए। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद उन्होंने कहा कि, देश के लिए हर रन बनाना अमह होता है। मैं ये कहना चाहूंगा कि गेंद के साथ शानदार प्रयास था। उन्हें 150 पर ऑलआउट कर देने से मैच हमारे लिए बन गया था। हम जानते थे कि बल्लेबाज़ी मुश्किल होगी, रन बनाना आसान नहीं था। हम जानते थे कि हम केवल एक बार बल्लेबाजी करना चाहते थे और लंबी बल्लेबाजी करना चाहते थे। 400 से ज्यादा रन बनाए और फिर हमने अच्छी गेंदबाजी की।
यशस्वी जयासवाल को लेकर कहा
रोहित शर्मा ने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयासवाल को लेकर कहा कि, “उसे पास टैलेंट है, उसने पहले पहले भी हमें दिखाया है कि वह तैयार है। आया और समझदारी से बल्लेबाजी की। किसी भी स्तर पर वह घबरा नहीं रहा था। हम जो बात कर रहे थे, वह उसे याद दिलाने के लिए थी कि ‘आप यहां के हैं। आपने कड़ी मेहनत की है, यहां अपना टाइम एंजॉय करें।
421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी
टीम इंडिया मे पहली पारी में 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। पारी घोषित करने और ईशान किशन के डेब्यू के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैं डिक्लेयर करने से पहले उन्हें बता रहा था कि हमारे पास एक ओवर है। मैं चाहता था कि ईशान अपनी छाप छोड़े, मैं उसे अपना निजी निशान हासिल करने के लिए कहना चाहता था और फिर हमें पारी घोषित करनी पड़ी। मैं देख सकता था कि वो हमेशा बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक था, यह उनके लिए निराशाजनक हो सकता था।”
Comments (0)