इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का नाम भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की श्रेणी में लिया जाता है। कपिल देव (Kapil Dev) के अलावा इशांत शर्मा एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है। हाल ही में एक स्पोर्टस चैनल से बात करते हुए इशांत शर्मा ने अपने करियर से जुड़े कई अनसुने पहलुओं की चर्चा की है।
इशांत ने 2007 में पाकिस्तान के खिलोफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर के दौरान 105 टेस्ट मैच खेले और 311 विकेट लिए थे।
एक महीनें तक रोते रहे Ishant Sharma
भले ही इशांत ने अपने करियर में हर क्रिकेट प्रशंसक के मन में एक अमिट छाप छोड़ी है, लेकिन उनके करियर में एक बिंदु ऐसा भी आया जब इशांत को लगा कि सब खत्म हो चुका है। क्रिकबज के 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' शो में बोलते हुए इशांत ने बताया कि मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओडीआई में, इशांत ने एक ओवर में 30 रन खाए थे। जेम्स फॉल्कनर ने इशांत के एक ओवर में एक चौका और चार छक्के लगाए थे।
ईशांत (Ishant Sharma) ने खुलासा किया कि महीनों तक यह बात उन्हें सताती रही की भारत उस मैच में उनकी वजह से हारा था। उन्होंने कहा कि, “मैं उस समय अपनी पत्नी को डेट कर रहा था और मैं उसे रोज फोन करता था और फोन पर यह कहकर रोता था कि टीम मेरी वजह से हारी।”
धोनी और धवन ने बढ़ाया हौसला
इशांत ने बताया कि “अच्छी बात यह हुई कि माही भाई (MS Dhoni) मेरे कमरे में आए और शिखर (Shikhar Dhawan) और कहा, देख, तू अच्छा खेल रहा है।”
आपको बता दें कि ईशांत ने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हुई श्रृंखला के बाद से वह पूरी तरीके से टीम से बाहर है। हालांकि 2023 के आईपीएल में एक बार फिर इशांत शर्मा को दिल्ली (Delhi Capitals) की ओर से टी-20 क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा।
Comments (0)