गुरुवार 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच गुरुवार सुबह 9:30 बजे से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पांचवी बार ट्राफी जीतने के इरादे से उतरेगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार यह ट्रॉफी अपने घर में आठ साल पहले जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछले 18 सालों से एक भी सीरीज नहीं जीती है
WTC के लिहाज से अहम मुकाबला
बता दें कि आईसीसी ने बुधवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए तारीकों का ऐलान कर दिया है। WTC फाइनल का दूसरा संस्करण 7 जून से 11 जून तक ओवल (लंदन) में होगा, जिसमें 12 जून को रिजर्व डे के रुप में निर्धारित किया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से देखे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy) काफी महत्तवपूर्ण है।
कब और कहां देखे मुकाबला
पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से देखा जा सकेहा। वहीं टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर होगी।
Rishabh Pant ने इंस्टाग्राम स्टोरी से जारी किया अपना हेल्थ अपडेट
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा(C), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत/ इशान किशन (wk), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (C), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर।
Comments (0)