Sports: भारत को ओलिंपिक में फर्स्ट गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआइ (BCCI) से एक स्पेशल डिमांड की है। बीसीसीआइ (BCCI) द्वारा ऋषभ पंत के लिए की गई फाइनेंशियल हेल्प और मुश्किल की घड़ी में उनका साथ देने के लिए अभिनव ने BCCI की तारीफ करते हुए कहा कि पंत को मनोवैज्ञानिक सपोर्ट भी दिया जाना चाहिए। अभिनव (Abhinav Bindra) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आग्रह किया है कि वह कार दुर्घटना के बाद चोटिल भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करे।
मैक्स अस्पताल में है भर्ती
बुधवार को बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार, पंत को मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में सर्जरी और लिगामेंट टियर के लिए बाद की प्रक्रियाओं के लिए भर्ती कर दिया गया था, जिसके लिए उन्हें मैक्स अस्पताल, देहरादून से एयरलिफ्ट किया गया था। मुंबई के अस्पताल में पंत जाने-माने खेल सर्जन डॉ दिनशॉ पार्दीवाला की सीधी निगरानी में रहेंगे।
अभिनव ने ट्विट कर किया आग्रह
आपको बता दें कि अभिनव ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बोर्ड ऋषभ की रिकवरी पर ध्यान दे रहा है। उपचार और रिकवरी प्रोसेस में मनोवैज्ञानिक सहायता भी प्रदान करनी चाहिए!"
30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह, 25 वर्षीय पंत को कई चोटें आईं, जब उनकी कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच भीषण कार दुर्घटना हुई थी। ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज देने नई दिल्ली से गृह नगर रुड़की जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ। मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती होने से पहले पंत को शुरू में सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था। जहां उनका इलाज किया गया।
30 दिसंबर को दुर्घटना के घंटों बाद बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार, बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत के माथे पर दो कट लगे थे, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया था और उनकी दाहिनी कलाई, टखने और पैर की अंगुली में भी चोट लगी थी।
Read More- India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा T20 मुकाबला आज, यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण
Comments (0)