सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) को 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए अपना कप्तान घोषित किया है। SRH ने ट्विट कर मार्कराम की नियुक्ति की घोषणा की।
मार्करम अपने दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथी फाफ डु प्लेसिस (faf du plessis) के अलावा IPL में एकमात्र अन्य विदेशी कप्तान होंगे।
SRH को मिला नया कप्तान
दिसंबर में आईपीएल नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन (Kane Williamson) को बतौर टीम का कप्तान रिलीज कर दिया था। जिसके बाद आगामी आईपीएल से पहले टीम के लिए कप्तान का चयन करना जरुरी था। इसी सिलसिले में SRH ने प्रोटियाज के खिलाड़ी एडेन मार्करम (Aiden Markram) को अपना कप्तान नियुक्त करने का फैसला लिया है।
मार्करम ने हाल ही में SA20 लीग के उद्घाटन संस्करण में अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को खिताब दिलाया है। साथ ही मार्करम का नाम टूर्नामेंट के शीर्ष तीन रन बनाने वालों में भी शुमार है। उन्होंने सेमीफाइनल में जो'बर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 58 गेंदों में शतक जड़ा था।
मार्करम का आईपीएल सफर
28 वर्षीय मार्करम ने अबतक केवल आईपीएल के दो ही संस्करण में हिस्सा लिया है। मार्कराम 2021 में इंग्लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) के स्थान पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में शामिल हुए थे। अपने पहले सीजन में मार्करम ने 146 रन बनाए थे। वहीं 2022 में मार्करम ने 14 मैचों में 381 रन बनाए थे।
गेट्स ने अपने भारत दौरे से पहले की भारत की सराहना, देश को भविष्य के लिए बताया उम्मीद की किरण
Comments (0)