Sports: महिला टी20 विश्वकप (IND Vs PAK Women's T20) की शुरूआत आज शाम से हो रही है। पहला मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। यह मुकाबला हरमनप्रीत की कप्तानी में होगा। शाम 6 बजे से होने वाले रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत पर जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि भारत की स्टार ओपनर बैटर स्मृति मंधाना टूर्नामेंट से बाहर हो चूंकी हैं।
टी20 विश्वकप का आगाज भारतीय महिला टीम जीत के साथ करना चाहेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए अबतक के मुकाबले में भारतीय टीम का पड़ला भारी है। बता दें कि टी20 फॉर्मेट में भारत-पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने 10 बार जीत हासिल की है। पाकिस्तान अब तक मात्र 3 बार भारत को हरा पाई है।
बैटिंग में इन खिलाड़ियों की भूमिका अहम
भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK Women's T20) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटीया खेलती नजर आएंगी। स्मृति मंधाना के उंगली में चोट के कारण वो इस महामुकाबले से बाहर हो गई हैं। ऐसे में इन दोनों ओपनर पर भारत अच्छी शुरूआत देने की जरूरत होगी। मीडिल ओवर की बात करें तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी हरलीन देओल को करते देखा जा सकता है। चौथे नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी करेंगी। 5वें नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करेंगी। आज टीम को उन से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि स्मृति आज टीम में नहीं हैं। नंबर 6 पर विकेटकिपर बल्लेबाज रिचा घोष खेलती नजर आएंगी। घोष फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह निभाती हैं। ऐसे में आज उनपर टीम की नजरें रहेगी। नंबर 7 पर दिप्ती शर्मा बल्लेबाजी करती नजर आएंगी।
इन गेंदबाजों को दिया जा सकता है मौका
मैच में गेंदबाजी का जिम्मा राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकार और शिखा पांडे दिया जा सकता है। ऐसे में यदि भारत पहले गेंदबाजी करती है तो इन गेंदबाजों को भारतीय महिला टीम को मजबूत शुरूआत देने की जरूरत है।
Comments (0)