BCCI नए साल में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) के साथ भारत के टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन को लेकर एक समीक्षा बैठक करेगी।
BCCI की रिव्यू मीटिंग
ऑस्ट्रेलिया में ICC मेन्स T20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। भारत को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप में मिली हार के कारण भारतीय टीम को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
BCCI टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद मुंबई में 1 जनवरी को भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। यह बैठक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत औऱ श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से दो दिन पहले होगी।
रोहित और विराट को दिया गया आराम
श्रीलंका के भारत दौरे से पहले बीसीसीआई ने टीम में कई बदलाव किए है। श्रीलंका सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभालेंगे। तो वहीं रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, संजू सैमसन और शुभमन गिल को टीम में जगह दी गई है। इसी के साथ भारत ने टी20 श्रृंखला के लिए शिवम मावी, मुकेश कुमार और उमरान मलिक को भी बुलाया है।
बता दें कि इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल को आराम दिया गया है।
ये भी पढ़े: Rishabh Pant accident: पंत की हालात में सुधार, BCCI ने जारी किया अपडेट
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
श्रीलंका का भारत दौरा
पहला टी20 - 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी20 - 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी20 - 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
Read more: साइप्रस दौरे पर विदेश मंत्री S Jaishankar, बिना नाम लिए पाकिस्तान को दी नसीहत
Comments (0)