भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए है। फिलहाल रोहित 17 रन बनाकर और गेल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 480 पर सिमट गई थी।
480 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम (Ind vs Aus) ने पहली पारी में 480 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर उस्मान और ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे, दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। आउट होने से पहले कैमरन ग्रीन ने भी अपना शतक जड़ा। वे 170 गेंदों में 114 रन बना कर अश्विन का शिकार हो गए। ग्रीन के आउट होने के तुरंत बाद अश्विन ने एलेक्स कैरी को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका मिचल स्टार्क के रूप में लगा। टी ब्रेक के बाद अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को 180 पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद नाथन लियोन और टॉड मरफी ने 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। बाद में दोनों ही बल्लेबाजों को अश्विन ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 480 रन पर रोक दिया।
Ind vs Aus: अश्विन ने झटके 6 विकेट
भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। 32वीं बार उन्होंने टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट से ज्यादा लिए है। अश्विन के अलावा शमी को दो विकेट वही अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।
राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की पेशी, ED ने 10 दिन के लिए मांगी रिमांड
Comments (0)