दिल्ली टेस्ट के शुरुआती दिन शुक्रवार को टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर इतिहास रच दिया है। वह 250 टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 62वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि के साथ, जडेजा सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय और विश्व क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं।
चोटिल होने के बाद Ravindra Jadeja का बेहतरीन कम बैक
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले साल अगस्त में चोट लगने के बाद घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके बाद वे करीब 6 महीने तक मैदान से दूर रहे। वे फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए लौटे। नागपुर में पहले टेस्ट में 7 विकेट लेकर उन्होंने बेहतरीन रिकवरी की थी। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया।
Ravindra Jadeja का टेस्ट करियर
अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2012 में डेब्यू करने के बाद 62 टेस्ट की 117 पारियों में 24.38 की औसत से 250 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 11 बार 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है। जडेजा की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 61 मैचों की 90 पारियों में 37.05 की औसत से 2593 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन है।
Comments (0)