भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया है। दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। जडेजा ने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए। जडेजा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 113 रनों पर ऑल आउट हो गए। इसके बाद भारत को जीतने के लिए मात्र 115 रन चाहिए थे, जिसको उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर फेरा पानी
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी के साथ दिन का अंत किया था। तब ट्रेविस हेड और मार्नल लाबुशेन बैटिंग कर रहे थे। तब ऐसा लग रहा था कि तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के साथ खत्म होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पानी फेर दिया। जडेजा ने सिर्फ 12.1 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर 7 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रनों में समेट दी। अब भारत को जीत के लिए 115 रने चाहिए थे। जिसको टीम ने चार विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत की पहली पारी 262 रनों पर सीमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के पास 1 रन का लीड था, जिसे मिलाकर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 114 रनों तक पहुंची थी, जो कि टेस्ट क्रिकेट में चेज करने के लिए एक छोटा स्कोर था।
2016 में भी लिए थे 7 विकेट
भारत के लिए 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के नाम था, उन्होंने यह कारनामा 2016 में किया था। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13.5 ओवर में 7 विकेट लिऐ थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र (Ravindra Jadeja) का 12.1 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर 7 विकेट टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट फिगर है। जडेजा ने 2016 में भी 7 विकेट हॉल लिया था। भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 62 मैच खेले हैं। रविंद्र ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 2.44 के इकोनॉमी रेट से 259 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 2619 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 3 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 37.04 के औसत से रन बनाए हैं। 175 रन जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर है।
MS DHONI के IPL से संन्यास को लेकर इस खिलाड़ी ने कही बड़ी बात, संजय माजरेकर भी हुए सहमत
Comments (0)