IND VS BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत की टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। केएल राहुल को रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल ढाका टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो चेतेश्वर पुजारा कप्तानी कर सकते हैं। अब दूसरे मैच को लेकर संदेह बना हुआ हैं।
गुरुवार से दूसरा मैच खेला जाएगा
भारत और बांग्लादेश के बीच में गुरुवार से दूसरा मैच खेला जाएगा। केएल राहुल को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी। हालांकि बैटिंग के कोच विक्रम राठौर ने उम्मीद जताई है कि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। विक्रम ने कहा, यह ज्यादा सीरियस मामला नहीं लग रहा है। वे ठीक लग रहे हैं। उम्मीद है कि वे ठीक ही होंगे। और वे दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं। हालांकि इसके लिए मैच की सुबह तक इंतजार करना होगा। राहुल की चोट को देखेंगे और इसके बाद ही कोई फैसला होगा।
केएल राहुल ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी
इससे पहले टीम के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी।
दूसरा मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया 188 रनों से जीती थी। अब सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। ये भी पढ़े- MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट, तापमान में लगातार हो रही गिरावट
Comments (0)