INDW vs AUSW 1st Semifinal : विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) के सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि, भारतीय महिला टीम लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) सेमीफाइनल में पहुंची है। इस मुकाबले में दोनों ही टीम फाइनल का टिकेट पाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की है
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की है। भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से और आयरलैंड को 5 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। जबकि, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलियन टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियन टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही। टीम ने चारों मुकाबले जीते। ऑस्ट्रेलियन ने न्यूजीलैंड को 97 रन से, बांग्लादेश को 8 विकेट से, श्रीलंका को 10 विकेट से और साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था।
भारत की प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडेय, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया की XI
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन।
ये भी पढ़ें - Asaduddin Owaisi : भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले ओवैसी, कहा – लद्दाख पर सरकार का नियंत्रण नहीं
Comments (0)