Prithvi Shaw Attack: मुंबई में भारतीय क्रिकेटर ताबड़तोड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ बुधवार को सेल्फी लेने को लेकर उन पर कुछ लोगों ने उनके दोस्त के कार की तोड़फोड़ कर दी। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के दोस्त की कार पर आठ लोगों ने हमला बोल दिया। घटना के बाद पुलिस में तोड़फोड़ करने वालों पर शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दोबारा सेल्फी न देने पर हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार रात मुंबई के सहारा होटल के मेंशन क्लब की है। बताया जा रहा है कि शॉ के दो फैंस जिनका नाम सना गिल और शोभित ठाकुर है। दोनों ने क्रिकेटर से सेल्फी के लिए कहा । पृथ्वी ने सेल्फी के लिए हामी भर दी । एक सेल्फी लेने के बाद दोनों ने एक और सेल्फी की मांग की। इसबार पृथ्वी ने मना कर दिया। फिर हॉटल के मैनेजर ने उन दोनों को बाहर भेज दिया।
इस चीज से तोड़ा गाड़ी का शीशा
बताया जा रहा है कि जब पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त क्लब से बाहर आ रहे थे , उसी वक्त आरोपी ने शॉ का गाड़ी मानकर उसके दोस्त की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने बेसबॉल के बल्ले से मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया । लेकिन जब हमला हुआ उस समय पृथ्वी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। गाड़ी उनके दोस्त चला रहे थे। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पृथ्वी के दोस्त की पिटाई भी की गई थी। बता दें कि शॉ उस वक्त होटल से दूसरी कार से घर के लिए निकल गए थे।
शॉ से 50 हजार रूपए की मांग
आरोपियों द्वारा शॉ को धमकी देने की खबर भी सामने आ रही है। आरोपियों ने शॉ के दोस्त को मारने की धमकी दी है, और मामले को दबाने के लिए शॉ से 50 हजार रूपए की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेटर को दूसरे मामले में फंसा दिया जाएगा। घटना के बाद पृथ्वी का दोस्त ओशिवारा थाने पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर सना गिल और शोभित ठाकुर के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 384,143, 148,149, 427,504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comments (0)