भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 75वां शतक है। कोहली ने 364 बॉल में 186 रन बना कर टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों का सूखा खत्म किया।
2019 के बाद आया 28वां शतक
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में अपना पिछला शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मारा था। बता दे कि विराट ने 23 मैचों की 41 पारियों के बाद करीब 1205 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का 16वां शतक है।
Virat Kohli केवल अब सचिन तेंदुलकर से पीछे
अपने 75वें शतक के साथ ही विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 28 शतक टेस्ट में 46 वनडे में और 1 शतक T20 में लगाया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 100 शतक के साथ पहले स्थान पर है।
भारत के पास 88 रन की बढ़त
ओके पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए थे इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाए हैं और 91 रन की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0 है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 88 रन पीछे है।
Mohammed Shami के नाम पर जय श्री राम के लगे नारे; वीडियो हुआ वायरल
Comments (0)