India vs Srilanka: भारत ने श्रीलंका को आखिरी वनडे में 317 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप। टीम इंडिया ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।मैच जीतने के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है।
भारत की ऐतिहासिक जीत
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय टीम से जबरदस्त क्रिकेट का प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही गेम में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। भारत (India) ने पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए थे। जिसमें शुभमन गिल ने 116 रन और विराट कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली थी।
391 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई (Srilanka) टीम की पारी शुरु से ही लड़खड़ाती नजर आई। मेहमान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 22 ओवर में 77 रन बना कर ही टीम के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए जिसमें अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं आ सके।
बता दें कि भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।
भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया। यह रनों के लिहाज से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकार्ड न्यूजीलैंड के पास था उन्होंने ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। साथ ही भारत ने इस मैच में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के एक ही टीम को सबसे ज्यादा बार हराने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। भारत वनडे में अबतक श्रीलंका को 96 बार हरा चुकी है।
Google Doodle ने भारतीय पहलवान KD Jadhav को किया याद, लेकिन आज भी देश के इतिहास से गुमनाम है यह नाम!
Comments (0)