IND vs AUS 2nd Test: आस्ट्रेलिया-भारत के बीच हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट शुक्रवार को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच खबर आ रही है कि टेस्ट से पहले भारतीय टीम को तय किए गए होटल को बदलना पड़ा है। होटल बदलने का कारण G20 समेल्लन और शादी का सीजन है।
नोएडा के इस होटल में शिफ्ट हुई भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम ज्यादा तर दिल्ली के ताज होटल में रूकती है। G20 सम्मेलन और शादी के सीजन के कारण भारतीय टीम इस बार नोएडा के करीब होटल लीला में रूकी है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल से कहा कि होटल लीला की सुविधा अच्छी है इसलिए भारतीय टीम को वहां शिफ्ट की गई है। यह स्थिती बदली नहीं जा सकती, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
कोहली टीम के साथ नहीं रूकेंगे, यह है वजह
इस बीच यह भी खबरें आ रही है कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ होटल में नहीं हैं। बता दें कि कोहली का परिवार गुरूग्राम में रहता है ऐसे में विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं। विराट ने इसके लिए टीम प्रबंधन से अनुमति ले ली है। कोहली कम से कम दो दिन टीम के सदस्यों के साथ नहीं रूकने का फैसला किया है। बता दें कि भारतीय टीम पांच साल बाद के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।
कोहली ने कोच द्रविड़ से ली विशेष ट्रेनिंग
रन मशीन कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ की मदद से विशेष ट्रेनिंग ली। कोहली ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में स्लिप में कुछ कैच छोड़े थे। इसी को लेकर कोहली ने स्लिप में अपनी फील्डिंग शैली में सुधार किया। भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज में भारत 1-0 से आगे है और उसकी कोशिश सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर है।
ये भी पढे़- Pakistan: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में भयंकर धमाका, विस्फोट में 2 की मौत, चार घायल
Comments (0)