भारत ने वेस्टइंडीज को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। खासकर, ईशान किशन ने मिले मौको को शानदार तरीके से भुनाया। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 184 रन बना डाले। साथ ही उन्होंने तीनों मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया।
कुछ इस प्रकार हैं ईशान किशन के आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन ने 61.33 की एवरेज से रन बनाए। इस सीरीज में ईशान किशन का सर्वाधिक स्कोर 77 रन रहा। बहरहाल, इस प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप टीम के लिए ईशान किशन ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन वर्ल्ड कप टीम के लिए जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आखिरी टेस्ट मैच में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ईशान किशन वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदार
बहरहाल, जिस तरह ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप टीम के लिए मजबूत दावेदार हैं। खासकर, वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन ने जिस आसानी से शॉट लगाए, उससे दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है। वहीं, भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Read More: जसप्रित बुमराह बने टीम इंडिया की नए कप्तान...
Comments (0)