भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर पुरुष चयन समिति ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया तो वही विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम मैं शामिल नहीं किया गया।
हार्दिक को मिली टीम की कमान
3 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। आगामी टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान थमाई गई है। सूर्यकुमार यादव को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। खेल के लिहाज से यशस्वी जयसवाल के लिए आईपीएल 2023 का संस्करण काफी महत्वपूर्ण रहा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बरसाए। वही तिलक वर्मा ने भी मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा संजू सैमसंग की भी टीम में वापसी हुई है।टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।IND vs WI टी20 शेड्यूल
पहला टी20: ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद, 3 अगस्त दूसरा टी20: प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 6 अगस्त तीसरा टी20: प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 8 अगस्त चौथा टी20: सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 12 अगस्त पांचवां टी20: सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 13 अगस्तRead More: “अजित अगरकर बने भारतीय टीम के नए चीफ सिलेक्टर, 2007 टी-20 विजेता टीम के थे सदस्य
Comments (0)