भारतीय पहलवानों ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की कथित "तानाशाही" के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। गुरुवार को वामपंथी नेता बृंदा करात (Brinda Karat) पहलवानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने गई थी, जिनसे खिलाड़ियों द्वारा मंच छोड़ने का अनुरोध किया गया। प्रदर्शन में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) सहित कई अन्य शीर्ष पहलवान शामिल है।
Vinesh Phogat ने WFI पर लगाए आरोप
दिल्ली में लगभग 200 पहलवान महासंघ प्रमुख और कई कोचों के खिलाफ एथलीटों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की सबसे सफल महिला पहलवानों में से एक ट्रिपल कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने बुधवार को WFI प्रमुख के खिलाफ विरोध किया था। फोगट ने कहा कि उन्होंने खुद कभी इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया, लेकिन दावा किया कि कई पहलवानों को इस शोषण के कारण आगे आने से डर लगता है।
विनेश ने आरोप लगाया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पसंदीदा कोच महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। उन्होंने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने और टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनकी हार के बाद उन्हें "खोटा सिक्का" कहने का भी आरोप लगाया।
ये भी पढ़े: कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले – पिछली सरकारों ने जाति -धर्म को मुद्दा बनाया, हम विकास लेकर आए
Brinda Karat से की मंच छोड़ने की अपील
वामपंथी नेता बृंदा करात (Brinda Karat) गुरुवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने पहुँची थी। जहां पहलवानों ने बृंदा से अनुरोध किया कि इस आंदोलन को राजनीतिक न बनाएं। टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर करात से कहा कि, " कृपया नीचे चले जाएं, हम आपसे अनुरोध करते हैं, महोदया, कृपया इसे राजनीतिक न बनाएं। यह एथलीटों का विरोध है।"
बता दें कि खेल मंत्रालय ने पहले ही भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से 72 घंटे के भीतर आरोपों का जवाब देने को कहा है। डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह, जो भाजपा सांसद भी हैं, उन्होंने आरोपों का खंडन किया है।
Read more: जिला पंचायत अध्यक्षों को सीएम शिवराज ने दी सौगात, बढ़ाया वेतन भत्ता
Comments (0)