भारत और श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा में खेले जा रहे पहले वन-डे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक मारा। विराट के शतक के बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 373 रन बना दिए है।
भारत की दमदार शुरुआत
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का पहला मुकाबला गुवाहटी में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेल कर भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई थी, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 143 रनों की दमदार साझेदारी हुई।
शुभमन गिल 70 रन बनाकर और रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हो गए थे जिसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर पर लगातार भारत के विकेट गिरते जा रहे थे। श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिथा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि डेब्यूटेंट मदुशंका ने रोहित शर्मा को आउट किया।
Read more: हर मामले में सुप्रीम कोर्ट में आना जरूरी नहीं, SC ने Joshimath मामले में सुनवाई से किया इंकार
Virat ने जड़ा शतक
20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंद में 113 रन बनाए, विराट ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का मारा। बता दें कि विराट ने करीब 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी के साथ कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक पूरा किया। शतक के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के 20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
भारत की Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की Playing XI: पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका।
ये भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी से किसान नेता राकेश टिकैत ने की मुलाकात
Comments (0)