पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप के शुरु होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्कवॉड का ऐलान जब हुआ तो, इसमें लंबे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल की वापसी हुई। केएल राहुल ने IPL के दौरान चोटिल होने के बाद से ही एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले। अब इस मैच से राहुल के पास वापसी पर कमाल मचाने का सुनहरा मौका होगा। केएल राहुल नंबर 5 पोजिशन पर बल्लेबाजी करने वाले हैं और इस स्थान पर उनके रिकॉर्ड्स काफी शानदार हैं। वे एक हल्की चोट के चलते शुरुआती मुकाबले शायद ही खेल पाए। लेकिन बाकि मैचों में उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। राहुल के लिए ये टूर्नामेंट बेहद अहम है।
केएल राहुल को वनडे फॉर्मेंट काफी पसंद है। उन्होंने इसमें जबरदस्त बल्लेबाजी की है। राहुल ने अब तक खेले गए 54 मैचों में 1986 रन बनाए हैं। जिसमें उनके सर्वश्रेष्ठ सकोर 112 का रहा है।
Comments (0)