एशियन गेम्स 2023 में आज महिला क्रिकेट इवेंट में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस क्वार्टर फाइनल मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसी के साथ अब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान भी बारिश का खलल देखने को मिला था। जिसकी वजह से मैच 15-15 ओवर्स का कर दिया गया था।
24 सितंबर को सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 15 ओवरों में 173 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद मलेशिया की पारी में सिर्फ 2 गेंदों के खेल के बाद तेज बारिश आ जाने की वजह से मैच को रोक दिया गया था। अंपायर्स ने बारिश ना रुकने की वजह से इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। अब टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने दी टीम को शानदार शुरुआत
मलेशिया के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो इस मैच की कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी देखने को मिली। मंधाना 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटी।
Read More: Asian Games 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में होंगे भारत के दो ध्वजवाहक, इन खिलाड़ियों के हाथ में होगा भारत का झंडा
Comments (0)