Sports: नए साल की शुरूआत के साथ ही टीम इंडिया भी अपने अगले वर्ल्ड कप की तैयारीयों में लग गई है। आपको बता दें कि साल 2022 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार गई थी। जिसे लेकर आज यानि 1 जनवरी 2023 को BCCI ने टीम इंडिया रिव्यू मीटिंग रखी। इस मीटिंग में भारतीय टीम के के परफॉर्मेंस, रोडमैप और विषय पर चर्चा हुई। इस बैठक में बीसीसीआई ( BCCI)अध्यक्ष रोजर बिन्नी,सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और चेतन शर्मा मौजूद थे।
लंबे समय से हो रहा था इंतजार
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) की बैठक का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव के संकेत मिल रहे थे। बीसीसीआई की बैठक में टीम इंडिया (Team India) के साल 2022 के परफॉर्मेंस से लेकर वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस पैरामीटर और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर प्लानिंग हुई।
20 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट
बीसीसीआई ने मीटिंग में 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है जो 2023 पुरुष विश्व कप का हिस्सा होंगे। इसकी जानकारी क्रिकबज की एक रिपोर्ट से मिली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि इन खिलाड़ियों को रोटेट किया जाएगा ताकि भारत में होने वाले 2023 विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी की जा सके।
बैठक में पेश हुए 3 प्रस्ताव
- इमर्जिंग खिलाड़ियों को अब घरेलू सीरीज में लगातार खेलना होगा, ताकि वो नेशनल टीम के सेलेक्शन के लिए तैयार हो सकें
- यो-यो टेस्ट और डेक्सा सेलेक्शन प्रोसेसे का हिस्सा बनेगा, सीनियर टीम के पूल में जो खिलाड़ी हैं उनपर इसे लागू किया जाएगा।
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 और बाकी सीरीज को देखते हुए एनसीए अभी आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात करेगा और खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर चर्चा करेगा।
Read More- Rishabh Pant accident: पंत की हालात में सुधार, BCCI ने जारी किया अपडेट
Comments (0)