दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 263 रनों पर समाप्त हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। कंगारु टीम को पहला झटका वॉर्नर के रुप में लगा। वॉर्नर 15 रन बना कर शमी की गेंद का शिकार हो गए। इसके बाद लाबुशेन 18 रन बना कर और स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले अश्विन के हाथों ऑउट हो गए। लगातार गिरते विकेट के बीच ख्वाजा एक छोर से टिके रहे थे लेकिन 81 रन बनाकर जडेजा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन और नाथन लियोन ने 10 रन बनाए।
तुर्किये से सफल ऑपरेशन दोस्त के बाद भारत लौटी NDRF की टीम ,करीब 10 दिनों चला यह ऑपरेशन
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों (Ind vs Aus) ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 14.4 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके। आर अश्विन ने 21 ओवर में 57 रन देकर 3 बल्लेबाजों को ऑउट किया। तो वहीं रवींद्र जेडजा ने भी 21 ओवर में 68 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
रवींद्र जडेजा ने इतिहास के पन्नों में दर्ज किया अपना नाम, 250 विकेट चटकाने वाले 8वें भारतीय बने
Comments (0)