कतर: रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस (France) को हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। पेनल्टी शूटआउट तक चले मुकाबले में अर्जेंनटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
एक्सट्रा टाइम तक चला मुकाबला
रविवार की शाम दुनिया भर में मौजूद फुटबॉल फैन्स के लिए एक अविस्मरणीय शाम रही, फैन्स अब तक के सबसे रोमांचक विश्व कप फाइनल के गवाह बनें। दरअसल पहला हॉफ में अर्जेंटीना पूरी तरह से हावी रहा दूसरे हॉफ के 80 वें मिनट तक अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त कायम रखी। जिसमें 23वें मिनट में आया लियोनेल मेसी का पहला गोल और 36वें मिनेट में आया डी. मारिया का गोल शामिल है। एक तरफा से दिख रहे मैच में फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) ने 90 सेकेंड के अंदर दो गोल कर के बोरिंग से दिख रहे मैच में जादू फूंक दिया। एम्बाप्पे ने 80 वें और 81वें मिनट में गोल कर के अपनी टीम को वापस गेम में ला दिया।
90 मिनट और एक्सट्रा के दो मिनट होने पर मैच 2-2 की बराबरी पर रहा जिसके बाद 15 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया गया, एक्सट्रा टाइम के 108वें मिनट में लियोनेल मेसी ने और 118वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने गोल कर के मैच को पेनल्टी शूटआउट में पहुँचा दिया।
पेनल्टी शूटआउट में मारी Argentina ने बाजी
पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों ने अपना पहला गोल दागा। पहली पेनल्टी के बाद अर्जेंटीना ने अपनी तीनों पेनल्टी गोल में तबदील की लेकिन पहले गोल के बाद फ्रांस लगातार दो गोल करने में असफल रहा। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के हीरो रहे गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज़, मार्टिनेज़ ने दो शॉट रोख कर मेसी को एक यादगार बिदाई दी और अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया।
Read more: Sargam Koushal: ‘Mrs. World 2022’ बनी सरगम कौशल, 21 साल बाद भारत को दिलाया ताज
Comments (0)