भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत आगरकर को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर सीनियर पुरुष चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे द्वारा संचालित पैनल ने अजीत आगरकर को सर्वसम्मति से चयनकर्ता समिति के पैनल का नेतृत्व करने को कहा। बता दें कि भारत के मुख्य चयनकर्ता का पद चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से खाली था। दरअसल एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद फरवरी में चेतन शर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। इससे पहले अजीत अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य पद पर कार्यरत थे।
Comments (0)