Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 विश्वकप 2023 (T20 World Cup 2023) में आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा । भारत इस मुकाबले में और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा। बता दें कि भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से 7 विकेट से जीता था। अब हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम आज के मुकाबले के लिए जोश के साथ उतरेगी।
वेस्टइंडीज को पहली जीत की तलाश
विमेंश वर्ल्डकप 2023 (T20 World Cup 2023)के लिए सारी ही टीमें उत्साहित है। आज के मुकाबले में भारत सेमीफाइनल में जगह पक्का करने के इरादे से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में उतरेगा। वहीं हेली मेथ्यूज की नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज की टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी। बता दें कि वेस्टइंडीज अपना पहला मैच इंग्लैंड से हार गई है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। वेस्टइंडीज टीम ने अबतक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। वार्म मैच में भी वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने 32 रनों से हराया। ऐसे में वेस्टइंडीज आज पहली जीत के लिए जोर लगाएगा, वहीं भारत जीत की सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा।
वर्ल्डकप मुकाबले में दोनों टीमों की बराबर की टक्कर
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत- वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच अबतक 20 बार मुकाबला हुआ है। जिसमें भारत वेस्टइंडीज से काफी आगे है। जहां वेस्टइंडीज ने सिर्फ 8 मुकाबले जीते वहीं भारत 12 मुकाबले जीत कर उनको पीछे रखने में कामयाब हुआ है। टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2023) में दोनों टीमें कुल दो मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों ही टींम बराबर टक्कर दिए हैं। दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं।
इस नेट्वर्क पर देख सकते हैं मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मुकाबला 15 फरवरी शाम 6:30 बजे शुरू होगी। दर्शकों के लिए बता दें कि मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेट्वर्क पर जाकर देख सकते हैं। आज का यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़े- India vs WestIndies : भारतीय शेरनी भिड़ेंगी आज वेस्टइंडीज से, जानें कहां देख सकेंगे ये हाई वोल्टेज मुकाबला
Comments (0)