शनिवार (8 अप्रैल) को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा (MI vs CSK)। मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। MI वर्तमान में तालिका में शून्य अंक के साथ नौवें स्थान पर है। MI ने अभी तक केवल एक मैच खेला है, जिसे वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई थी। वहीं CSK ने अब तक दो मैच खेल कर दो अंकों के साथ छठे स्थान पर है। चेन्नई को अपने पहले मैच में गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन एम एस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने लखनऊ को अपने दूसरे मैच में हराकर दमदार वापसी की थी।
हेड टू हेड मुकाबले (MI vs CSK)
आईपीएल के ‘एल क्लासिको’ हर साल बेहद रोमांच से भरा रहता है। ऐसे में इस बार भी फैंस के बीच इस एतिहासिक मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आकड़ो के हिसाब से बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा अब तक भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 21 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 15 मैचों में जीत मिली है।
मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, संदीप वारियर, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, डुआन जानसन, देवल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राघव गोयल
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगला, निशांत सिंधु, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा
फिरकी की जाल में फंसी हैदराबाद, 5 विकेटों से लखनऊ ने हैदराबाद को दी मात
Comments (0)