भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है (Ind vs Aus)। भारत 21 के साथ सीरीज में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 104 और ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था (Ind vs Aus)। पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद हेड और लाबुशेन आउट हो गए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ के आउट हो जाने के बाद पीटर हैंडसकॉम्ब भी जल्दी आउट हो गए। फ़िलहाल ग्रीन और ख्वाजा क्रीज पर मौजूद है।
शमी के नाम दो सफलता
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट झटके। शमी ने हैंडसकॉम्ब और लाबुशेन को आउट किया। तो वहीं अश्विन ने ट्रेविस हेड को और जडेजा ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Comments (0)