होलकर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए आज दोनों टीमें इंदौर आएगी। कल दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। आज शाम टीमों का आधिकारिक अभ्यास सत्र नहीं है। लेकिन कई खिलाड़ी मैच से पहले अपनी तैयारियों को बेहतर करने के लिए अभ्यास के लिए आ सकते हैं। प्रदेश के स्थानीय खिलाड़ी उन्हें अभ्यास में मदद करेंगे।
मार्च में हुआ था टेस्ट मैच
बता दे कि इसी साल मार्च में ही दोनों टीमों के बीच होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच हुआ था और अब फिर दोनों टीमें आमने–सामने होंगी। शहर के होलकर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। यह मैच डे–नाइट होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
24 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के लिए दोनों टीमें स्पाइस जेट के विशेष विमान से इंदौर आएंगी। यहां से टीमें अपने–अपने होटल जाएंगी। भारतीय टीम रेडिसन होटल जबकि आस्ट्रेलिया टीम मेरियट होटल में ठहरेंगी।
सीनियर खिलाड़ियों को दिया है आराम
इंदौर में होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इससे स्थानीय प्रसंशकों को सितारा बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। हालांकि इनके अलावा भी टीम में कई बड़े नाम मौजूद हैं। मैच के लिए सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
इंदौर में भारत ने आस्ट्रेलिया को दी थी शिकस्त
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम में होने वाला यह कुल दूसरा वनडे मैच है। संयोग से पिछली बार भी दोनों टीमें 24 सितंबर को भिड़ी थीं और साल था 2017। तब भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। होलकर स्टेडियम में अब तक भारत कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है। इसी साल मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया था।
यह होलकर स्टेडियम में भारत की पहली हार थी। तीन दिन में खत्म हुआ। यह टेस्ट पिच के कारण भी विवादों में रहा था। अब भारत की कोशिश आस्ट्रेलिया से उस हार का बदला लेने की होगी।
Comments (0)