भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। एलएलसी 2023 दोहा में 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। भारत के लिए 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1605 रन बनाने वाले रैना ने कहा कि देश की सेवा करना हमेशा से सम्मान की बात है।
रैना (Suresh Raina) ने एलएलसी की प्रेस रिलीज में कहा, "मेरा ध्यान लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में हिस्सा लेने पर लगा है। प्रारूप ऐसा है कि दोबारा भारत का प्रतिनिधित्व करने को मिलेगा। आपके देश के प्रतिनिधित्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है। हम इस बार ट्रॉफी घर लाने की कोशिश करेंगे। मेरा सभी लीजेंड्स के साथ खेलने पर ध्यान लगा है।"
We are pleased to announce @ImRaina as the newest Maharaja to join the @IndMaharajasLLC!
— Legends League Cricket (@llct20) March 5, 2023
🗓️ 10th March - 20th March
⏰ 8 PM IST
📺 @StarSportsIndia | Disney+Hotstar | FanCode #LegendsLeagueCricket #LLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain pic.twitter.com/FgFXCIuE98
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में होंगी तीन टीमें
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तीन टीमें- इंडिया महाराजास, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के मुकाबले दोहा में एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंडिया महाराजास के कप्तान गौतम गंभीर होंगे। एशिया लायंस की कप्तानी शाहिद अफरीदी करेंगे और वर्ल्ड जायंट्स की कमान आरोन फिंच संभालेंगे।
Suresh Raina का लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हुआ स्वागत
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन राहेजा ने कहा, "हमने इस सीजन के लिए 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को जोड़ा है। हमारा पूल 50 खिलाड़ियों का हो गया है। हम रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह का लीजेंड्स लीग क्रिकेट में स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इंडिया महाराजास के लिए इन दिग्गजों से कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।" आपको जानकारी के लिए बता दें की, इंडिया महाराजास अपना पहला मुकाबला 10 मार्च को एशिया लायंस के खिलाफ खेलेगी।
आज से शुरु होगा महिला क्रिकेट का महाकुंभ, जानिए WPL 2023 की सभी टीमों के बारे में
Comments (0)