भारतीय टीम आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा को उनके लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से छुट्टी कर दी गई है। अब वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नंबर 3 की पोजीशन पर किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा इस पर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
नंबर 3 पर जायसवाल को मिल सकता है बल्लेबाजी करने को मौका
इस रेस में 5 खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इस रेस में यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। आपको बता दें कि, जायसवाल ने हाल में ही ईरानी कप में नंबर 3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाया था। वहीं दूसरा नाम ऋतुराज गायकवाड़ का है। रेड बॉल क्रिकेट में गायकवाड़ नंबर 3 की पोजीशन पर खेलते हैं और ऐसे में उनके पास पहले से इस नंबर पर खेलने का अनुभव हासिल है।
कोहली और रहाणे भी कर सकते है नंबर 3 पर बल्लेबाजी
इन दोनों के अलावा नंबर 3 की पोजीशन के लिए भारतीय टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर 3 अहम विकल्प मौजूदा है। इसमें सबसे पहले शुभमन गिल का नाम है जिनके पास नई गेंद से खेलने का अनुभव हासिल होने के साथ वह पुरानी गेंद से भी काफी बेहतर खेल दिखाते हैं। वहीं विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक खिलाड़ी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Comments (0)