IND vs SL T20: भारत और श्रीलंका के बीच हुए फर्स्ट T-20 (IND vs SL T20) मैच 3 जनवरी 2023 को खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत हासिल की है। इसी जीत के साथ भारत T-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था।
लेकिन संजू इस मौके को भुनाने की बजाय गंवाते हुए नजर आए। बल्ले के साथ ही संजू (Sanju Samson) ने फील्डिंग के दौरान एक अहम कैच भी ड्रॉप किया। इसी बीच भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनके खराब प्रदर्शन पर अपनी भड़ास निकालते हुए एक बयान दिया है। संजू ने 6 गेंदों का सामना करते हुए महज 5 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.33 का रहा।
ऐसे की जीत हासिल
आपको बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 160 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में डेब्यूटेंट शिवम मावी ने 4 विकेट चटकाए, तो वहीं आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। और ऐसे ही टीम इंडिया ने नए साल का आगाज शानदार जीत के साथ किया।
सुनील गावस्कर का बयान
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) संजू (Sanju Samson) के प्रदर्शन पर भड़के हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान कहा, ''संजू का शॉर्ट थर्ड मैन के पास गया और इस प्रकार वो आउट हुए। वैसे देखा जाए तो संजू के पास टैलेंट की कमी नहीं है, वो काफी शानदार खिलाड़ी है। लेकिन कभी-कभी उनका शॉट चयन उन्हें निराश कर देता है। उनके पास ये एक सुनहेरा मौका था, लेकिन उन्होंने निराश किया'। इसी के साथ उन्होंने कहा कि 'ये शॉट सेलेक्शन ही उसे बर्बाद कर देगा।'
Read More- IND vs SL : भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को रोमांचक मैच में 2 रन से हराया
Comments (0)