Sports: बांग्लादेश और इंडिया (IND Vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच होने वाला है। इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला ये मुकाबला भी नहीं खेल पाएगें। इसी के साथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी अपनी हेल्थ की समस्या के कारण मैच नहीं खेल पाएगें। बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विट करके इस बात की जानकारी दी।
दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा, रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। रोहित शर्मा को यह चोट ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वन-डे के दौरान लगी थी। मेडिकल टीम का मानना है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ समय और चाहिए।
नवदीप सैनी भी नहीं खेल पाएगे
आपको बता दें कि नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नवदीप भारतीय टीम के तेज गेंदबाज है। नवदीप अब अपनी चोट को लेकर प्रबंधन के साथ एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। नवदीप को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है इंडिया
बता दें कि भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर है। इंडिया टीम ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराया। साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा।
ये रही अपडेटेड खिलाड़ियों की लिस्ट-
केएल राहुल- कप्तान
चेतेश्वर पुजारा- उप कप्तान
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
शार्दुल ठाकुर
मो. सिराज
उमेश यादव
अभिमन्यु ईश्वरन
सौरभ कुमार
जयदेव उनादकट
Read more-Fifa World Cup Final: रोमांचक मुकाबले में Argentina ने France को हराकर जीता विश्व कप का खिताब
Comments (0)