इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम से एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच ने उत्साह की सारी सीमाएं लांघ दी। पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने शानदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। कंगारू अब पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हासिल की जीत
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393 रन बनाकर घोषित की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे मेहमान टीम ने मैच के अंतिम लम्हों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के इरादों पर फेरा पानी
आस्ट्रेलियाई टीम ने 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट 227 रन पर गंवा दिये थे। तब लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगा। लेकिन पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने इसके बाद इंग्लैंड के इरादों पर पानी फेरते हुए विकेट नहीं गिरने दिया। कमिंस 44 रन बनाकर नाबाद रहे और ल्योन ने 16 रन बनाए। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 54 रन की मैच विजयी साझेदारी की।दोनों पारियों में चमके उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए चमके। पहली पारी में 141 रन बनाने वाले ख्वाजा ने दूसरी पारी में 197 गेंदों में 65 रन बनाए। उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।Read More: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवेन ?
Comments (0)