भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर ICC में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।
अभिषेक का तूफानी अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इस प्रदर्शन के साथ वह भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी भी पूरी की। अभिषेक शर्मा की यह पारी भारतीय टीम को मैच में बढ़त दिलाने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों में जोश और प्रेरणा का स्रोत भी बनी।
12 गेंदों में युवराज ने लगाया था अर्धशतक
आपको बता दें कि, भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अभी भी युवराज सिंह के नाम दर्ज है। यूवी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। ICC के फुल मेंबर देशों में यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। इसी मैच में युवराज ने एक ओवर में 6 सिक्स लगाए थे।
Comments (0)