क्रिकेट फील्ड पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के दो ही मूड देखने को मिलता हैं। या तो वो एग्रेसिव दिखाई देते हैं या फिर मस्ती करते हैं। हालांकि उन्हें अक्सर मैदान पर मैच के बीच डांस करते हुए देखा जाता है। कोहली का बीच मैदान पर डांस करना फैंस को खूब पसंद आता है। अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया। जिसमें वो शाहरुख खान के गाने पर खुद को रोक नहीं सके और मैच के बीच नाचने लगे।
‘लुंग्गी डांस’ पर थिरकने लगे किंग कोहली
यह वीडियो एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली फील्डिंग पोज़ीशन पर जा रहे होते हैं। इसी बीच स्टेडियम में ‘लुंग्गी डांस’ गाना बजता हैं। जिस पर वो डांस करने लगते हैं। कोहली का डांस देख क्राउड में बैठे दर्शक ज़ोर से चिल्लाने लगते हैं। कोहली के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।Virat Kohli dancing during "Lungi Dance" song in the stadium.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2023
- The crowd favorite...!!!!!pic.twitter.com/LMPR90YvuJ
श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला कोहली का बल्ला
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली का बल्ला नहीं चल सका। वे 12 गेंदों में महज़ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें 20 साल के लेफ्ट ऑर्म श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे ने अपना शिकार बनाया है। कोहली ने कैच के ज़रिए अपना विकेट गंवाया। वेल्लालागे ने सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि पांच भारतीय बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया, जिसमें- शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल और कुप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहे।पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी शानदार पारी
गौरलतब है कि विराट कोहली ने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 94 गेंदों में 122* रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। ये कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 77वां और वनडे का 47वां शतक था।Read More: रोहित शर्मा बने 10 हजारी, सचिन-विराट के क्लब में शामिल
Comments (0)