भारतीय टीम के मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते कुछ दिनों से एक टीवी चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन (Chetan Sharma Sting operation) किए जाने के बाद से चेतन शर्मा लगातार विवादों में घिरे हुए थे। उनका यह इस्तीफा उस वक्त आया है जब भारतीय टीम दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।
एएनआई ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि, "बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।"
स्टिंग ऑपरेशन में किए कई खुलासे
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने एक टीवी चैनल में भारतीय टीम को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। चेतन ने आरोप लगाया था कि केवल 80-85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट में अपनी वापसी के इरादे से इंजेक्शन लिए थे। उन्होंने ने यह भी आरोप लगाया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद भी हुआ था। इतना ही नहीं चेतन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के मध्य खराब संबंधों के बारे में भी बात की।
उन्होंने यह भी दावा किया कि विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी।
ये भी पढ़े: 263 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, मोहम्मद शमी ने झटके सबसे ज्यादा 4 विकेट
पहले भी छोड़ना पड़ा था पद
चेतन शर्मा ने 2020 में भी भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता की भूमिका संभाली थी। लेकिन टी20 विश्व कप 2022 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद, चेतन शर्मा के चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया गया था। हालाँकि, महज एक हफ्ते बाद ही, BCCI ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को पांच सदस्यीय पैनल के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त कर दिया था।
Ravindra Jadeja ने इतिहास के पन्नों में दर्ज किया अपना नाम, 250 विकेट चटकाने वाले 8वें भारतीय बने
Comments (0)