इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 की ICC मेंस टी-20 (ICC Men's T-20) टीम ऑफ ईयर का ऐलान किया है। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी गई है। बता दें कि ICC ने इस 11 सदस्यीय टीम का चयन साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है।
टी-20 टीम ऑफ ईयर में 3 भारतीय शामिल
ICC (ICC Men's T-20) ने सोमवार को वर्ष 2022 के लिए पुरुष T20 टीम की घोषणा की है। इसमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को भारत की तरफ से Playing XI में शामिल किया गया है। आईसीसी मेन्स टीम ऑफ द ईयर में भारत से तीन, इंग्लैंड और पाकिस्तान से दो-दो और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और आयरलैंड से एक-एक प्लेयर को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि जोस बटलर, जिन्होंने पिछले नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम को जीत दिलाई थी, उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार
विराट कोहली ने 2022 में 138.23 के औसत स्ट्राइक रेट के साथ 781 रन बनाए थे। जिसमें आठ अर्द्धशतक और विराट के करियर का पहला टी20 शतक शामिल है। वहीं सूर्यकुमार यादव जो की बीते साल भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने 187.44 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने नौ अर्द्धशतक और दो धमाकेदार शतक लगाए।
2022 हार्दिक पांड्या के लिए भा उनके करियर का बेस्ट साल रहा जिसमें स्टार ऑलराउंडर ने 33.72 की औसत से 607 रन बनाए और दो अर्द्धशतक के साथ 145.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से 20 विकेट चटकाए।
ICC मेन्स T20I टीम ऑफ द ईयर: जोस बटलर (C/WK), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कुरेन, वानिन्दु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल।
Comments (0)