IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस वनडे सीरीज के द्वारा वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी का आगाज करेगा। टीम इंडिया गुवाहाटी में दूसरी बार वनडे मैच खेलने जा रही है। वहीं श्रीलंका की टीम पहली बार इस मैदान पर एकदिवसीय मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। मेहमान टीम के खिलाफ भारत के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में दोनों देशों की बीच संपन्न हुई टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।
इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल वापसी कर रहे हैं। ये मैच भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है। मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका करेंगे।
वनडे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत को देखें तो यहां दोनों टीमों का 162 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। श्रीलंका टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 93 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है।
Team India:
रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wicket keeper), ईशान किशन (wicket keeper), हार्दिक पांड्या (vice captain), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
Sri Lanka Team:
दासुन शनाका (Captain), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (vice captain), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश थिक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा।
यहां देखें लाइव मैच:
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भारत बनाम श्रीलंका का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा। भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच को फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े- Corona : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 121 नए केस आए सामने, 1 की मौत
Comments (0)