IPL: आईपीएल के (IPL) 16वें सीजन की तैयारी जोरों पर है। शेड्यूल जारी कर प्रतियोगिता की सभी जानकारी दे दी गई है। जहां 31 मार्च को आईपीएल2023 का पहला मैच खेला जाऐगा वहीं 28 मई को फाइनल मुकाबला। 2019 के बाद पहली बार आईपीएल के सभी मैच भारतीय मैदानों पर खेले जाऐंगे। खबरें आ रही है कि CSK के कप्तान एम-एस धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। जब से ये खबर आई है धोनी के फैंस चिंतित नजर आ रहे हैं। दरअसल धोनी को लेकन आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि धोनी का आईपीएल करियर खत्म हो गया है।
धोनी को लेकर IPL 2023 होगाअद्भुत क्षण
दरअसल IPL जिस खिलाड़ी ने ये बात कही वे आइपील में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं। दरअसल ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं। एक चैनल पर IPL 2023 के बारे में बात करते हुए हेडन ने कहा कि यह एक अद्भुत क्षण होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है पिछले साल, हम सभी इस धारणा के तहत थे कि एमएसडी फिर से वापस आएंगे। आईपीएल सीजन के अंत में, उन्होंने यह यह स्पष्ट कर दिया था कि वह अगला सीजन खेलेंगे। हेडन ने आगे कहा कि यह, निश्चित रूप से, मुझे लगता है, उनके आईपीएल करियर के अंत होगा। इसलिए, यह सीजन न केवल फैंस के लिए महत्वपूर्ण होगी, बल्कि उनका प्रदर्शन भी इस सीजन में सीएसके के लिए काफी अहम होने वाला है।
2022 में रवींद्र जडेजा को दी थी कप्तानी
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर भी हेडन के विचार से सहमत थे कि धोनी इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण होंगे। बता दें कि 2022 के आईपीएल में धोनी कहा था कि बता दें कि उनका लास्ट आईपीएल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम खत्म होगा। वहीं एमएस धोनी ने 2022 में रवींद्र जडेजा को कप्तानी दी थी, लेकिन कुछ मैचों के बाद जडेजा ने पद छोड़ दिया और एमएस धोनी को वापस कप्तानी सौंप दिया था। धोनी के आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 234 मैचों में 4978 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.2 का रहा है। IPL में धोनी के कप्तानी पर एक नजर डालें तो उन्होंने 210 मैचों में 123 मैच जीता है।
धोनी के रिप्लेस में बेन स्टोक्स बनेंगे कप्तान
एमएसडी के बयान के बाद CSK भी उनके रिप्लेस में कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। 2023 के लिए कोच्चि में हुई मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम ने 16.25 करोड़ में टीम में शामिल किया था । वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ भी इस रेस में आगे हैं। टीम ने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है।
ये भी पढ़े- Ind vs Aus: 263 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, मोहम्मद शमी ने झटके सबसे ज्यादा 4 विकेट
Comments (0)