Axar Patel Wedding : भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों शादी का मौसम छाया हुआ है। हाल में ही केएल राहुल (KL Rahul) ने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी के संग शादी रचाई है। केएल राहुल के बाद अब टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर प्लेयर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी शादी के पवित्र बंधन (Axar Patel Wedding) में बंधने जा रहे हैं। उनकी मेहंदी सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
मेहंदी सेरमनी के दौरान कपल ने जमकर धमाल मचाया है। दोनों के मेहंदी सेरमनी (Axar Patel Wedding) की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अक्षर और उनकी मंगेतर मेहा पटेल की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों की जोड़ी एक साथ बेहद क्यूट नजर आ रही है।

हल्दी की रस्म हुई
अक्षर पटेल वडोदरा में मंगेतर मेहा पटेल से शादी करेंगे। उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। बुधवार को अक्षर और मेहा की मेहंदी सेरेमनी हुई। इस मौके पर अक्षर ने मेहा पटेल के साथ ठुमके लगाए। अक्षर ने इस दौरान कुर्ता, पजामा-जैकेट और मेहा ने लहंगा पहन रखा था। उन्होंने फ्लावर जूलरी से अपने लुक को पूरा किया। इस वेडिंग में टीम इंडिया और गुजरात के कुछ खिलाड़ी शामिल रहेंगे। अक्षर पटेल और मेहा पटेल दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। दोनों की शादी गुजराती रीति-रिवाज से होगी। अक्षर-मेहा की एक साल पहले सगाई हुई थी।
वीडियो को फैन ने किया शेयर
अक्षर पटेल और मेहा पटेल के संगीत सेरमनी का वीडियो उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में ‘तू बन मेरी जान, मैं तुझे जानें ना दूंगा’ गाने पर स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षर पटेल और मेहा इस वीडियो में दोनों काफी क्यूट लग रहें है। आज यानी 26 जनवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
Read more- Hardik Pandya: पांड्या ने शेयर की धोनी संग तस्वीर, कैप्शन में लिखा शोले-2 जल्द आ रही…
लंबे समय से कर रहे एक-दूसरे को डेट
अक्षर पटेल ने शादी के चलते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। अक्षर और मेहा 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं। लंबे वक्त तक डेट करने के बाद बीते साल दोनों ने जनवरी में ही सगाई की थी। इसके बाद से ही दोनों अक्सर छुट्टियां मनाते हुए नजर आते हैं। Read more- KL Rahul Athiya Shetty Wedding: आथिया की शादी पर सुनील शेट्टी का जवाब, कल शादी के बाद बच्चों के लेकर आता हूं
Comments (0)