Retirement From Tennis: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के बाद प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहेंगी। दुबई ड्यूटी चैंपियनशिप टूर्नामेंट अगले महीने खेला जाएगा। दरअसल, सानिया मिर्जा ने पिछले साल अमेरिकी ओपन के बाद प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया था, लेकिन चोट की वजह से वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट का फैसला बदल लिया था। लेकिन अब उन्होंने सन्यास का ऐलान कर दिया है। सानिया मिर्जा का टेनिस करियर बेहद शानदार रहा है। सानिया मिर्जा ने टेनिस कोर्ट पर कई खिताब अपने नाम किए हैं।
सानिया 3 बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और 3 बार मिक्स डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं। संन्यास लेने से पहले वह इसी महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में भाग लेंगी। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा पिछले तकरीबन 10 सालों से दुबई में ही रह रही हैं। दुबई में सानिया मिर्जा की काफी फैन फॉलोइंग है।
पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे इजहान के साथ कुछ फोटोज शेयर की है और साथ ही लोगों नए साल 2023 की शुभकामनाए दीं। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि मेरे पास इस साल 2022 के लिए कोई बड़ा या गहरा कैप्शन नहीं है। हालांकि मेरे पास कुछ खूबसूरत सेल्फियां है, आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं, मेरे लिए यह साल 2022 में ज्यादा कुछ अच्छा नहीं रहा है लेकिन अंत में सब सही है।
ये भी पढे़- IND vs SL : भारत – श्रीलंका दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी
Comments (0)