भारतीय टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे पर डोमिनिका गई हुई है। जहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी।
फ़र्स्ट टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ एक बहुत ही यादगार तस्वीर शेयर की है।
कोहली ने 2011 के टेस्ट को किया याद
कोहली ने 2011 में डोमिनिका के रोसेउ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच को याद किया है। इस दौरान विराट कोहली ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है और लिखा है कि कैसे राहुल द्रविड़ और विराट कोहली इकलौते ऐसे प्लेयर है जिन्होंने 2011 में यहां पर टेस्ट मैच खेला था। विराट ने लिखा कि, 2011 में डोमिनिका में हमने जो आखिरी टेस्ट खेला था उसमें केवल 2 लोग शामिल थे। कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें अलग-अलग क्षमताओं में यहां वापस लाएगी। बहुत आभारी हूं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़ , शुबमन गिल, नवदीप सैनी, अक्षर पटेल।
Comments (0)