IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस वनडे सीरीज के द्वारा वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी का आगाज करेगा। टीम इंडिया गुवाहाटी में दूसरी बार वनडे मैच खेलने जा रही है। वहीं श्रीलंका की टीम पहली बार इस मैदान पर एकदिवसीय मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। मेहमान टीम के खिलाफ भारत के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में दोनों देशों की बीच संपन्न हुई टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था। इसके अलावा टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल समेत जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
मैच किसी उत्सव से कम नहीं
फैंस के लिए भारत का क्रिकेट मैच किसी उत्सव से कम नहीं होता है। ऐसे में कामगार लोगों को यदि मैच के दिन छुट्टी के लिए अलग-अलग बहाने ढूंढने पड़ते हैं, लेकिन गुवाहाटी के लोगों को यह करने की जरुरत नहीं है क्योंकि असम सरकार ने पहले ही उन्हें आधे दिन की छुट्टी दे दी है। असम सरकार की तरफ से यह छुट्टी कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले के लोगों को मिली है। 10 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक यहां सारे सरकारी कार्यलय बंद हो जाएंगे।
टी20 मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे
बारसापारा की पिच पर खेले गए पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच को देखा जाए तो हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे। यहां पर अब तक खेले गए 3 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीमों ने दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। बारसापारा मैदान पर साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच में 645 से ज्यादा रन बने थे। तब भारत ने 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
गुवाहाटी में मौसम गर्म रहेगा
10 जनवरी को वनडे मैच को दौरान गुवाहाटी में मौसम गर्म रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन गुवाहाटी का मौसम दिन में 27 डिग्री सेंटीग्रेट रहेगा। वहीं रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होगी और यह लुढ़क कर 17 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच जाएगा।
मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा
बता दें कि 3 मैच की सीरीज का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह वनडे में भी उस प्रदर्शन को बरकरार रखें।
ये भी पढ़े- CG News: छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी 16 से 20 जनवरी तक करेंगे हड़ताल, कामकाज प्रभावित होने की संभावना
Comments (0)