IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 27 रन से जीत दर्ज कर ली है। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अमनजोत कौर ने 30 गेंदों में सात चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
Amanjot Kaur का छाया जादू
साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और भारत के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। गुरुवार 19 जनवरी को सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 27 रन से हराया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर यशिका भाटिया ने दमदार शुरुआत दिलवाई लेकिन टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर पाए। हालांकि भारत की स्टार बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने 33 रन और डेब्यूटेंट अमनजोत कौर ने 41 रन की धमाकेदार पारी खेल कर भारतीय टीम को 147 रन के स्कोर तक पहुँचा दिया। दीप्ति और डेब्यूटेंट अमनजोत ने छठे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत
147 रन का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम ने शुरुआती ओवर में ही अपने अहम विकेट गवाह दिए। दूसरे ओवर में दीप्ति शर्मा ने ओपनर लौरा वोलवार्ट को और राजेश्वैरी गायकवाड़ ने एनेके बोश को आउट कर के दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती दो झटके जल्दी दे दिए। शुरुआती झटके लगने के बाद तीसरे विकेट के लिए अफ्रीकी कप्तान सुन लुस और मारिजाने कैप ने तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। देविका वैद्य ने कैप को कैच आउट कराकर भारत को एक आवश्यक विकेट दिलवाया। कुछ समय बाद कप्तान लुस भी रन आउट हो कर पवेलियन लौट गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई।
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। देविका वैद्य ने दो जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।
Comments (0)